May 10, 2025
LOCAL NEWS

प्राकृतिक खेती सेस देसी पर दो और अंग्रेजी शराब पर लगेगा पांच रुपये प्रति बोतल

देसी पर दो और अंग्रेजी शराब पर लगेगा पांच रुपये प्रति बोतल प्राकृतिक खेती सेस, जानें विस्तार से

 

 

 

हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति के सभी नियमों को राजपत्र में अधिसूचित कर दिया गया है। मंगलवार को जारी अधिसूचना के तहत प्रदेश में देसी शराब की प्रति बोतल पर दो रुपये और अंग्रेजी व विदेशी शराब पर पांच रुपये प्रति बोतल प्राकृतिक खेती सेस लगेगा।

कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है।अधिसूचना में प्रावधान किया गया है कि अब छुट्टी के दिन भी फैक्टरी से लाइसेंस लेकर थोक विक्रेता शराब की सप्लाई ले जा सकेंगे। तय समय में शराब की दुकानों तक सप्लाई पहुंचाने के लिए यह प्रावधान किया गया है।

इसके तहत छुट्टी के दिन भी शराब की फैक्ट्री से लाइसेंस लेकर वाहनों में शराब को थोक विक्रेताओं या बॉटलिंग प्लांट तक ले जा सकेंगे। अधिसूचित नियमों के तहत शराब और बीयर की प्रति बोतल पर लगने वाली लाइसेंस फीस भी श्रेणीवार तय कर दी गई है। प्रदेश में शराब फैक्टरी स्थापित करने के लिए भी लाइसेंस फीस तय की गई है।

विभाग भविष्य की स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी ब्योरा पोर्टल पर डालें : खिमटा

 

 

 

 

 

 

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में पीएम गति शक्ति के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक नीति-2022 के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उपायुक्त ने बताया कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत जिले में सड़क, रेलवे,, हवाई अड्डे, परिवहन तथा लॉजिस्टिक संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि पीएम गति शक्ति डिजिटल प्लेटफॅाम होगा जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित बुनियादी ढांचों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतिकरण होगा तथा भविष्य में विभिन्न विभागों की ओर से विभिन्न योजनाओं का समन्वय भी इस प्लेटफॉर्म पर होगा।

 

 

 

 

 

 

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित बुनियादी ढांचे व पूर्ण किए गए भौतिक योजनाओं का विवरण पीएम गति शक्ति पोर्टल पर डालें तथा भविष्य की स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी ब्योरा भी पोर्टल पर डालें ताकि विभिन्न विभागों में संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न होने वाले अवरोधों को रोका जा सके।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जिला निर्यात संवर्द्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित विभाग जिला निर्यात कार्य योजना तैयार करें तथा जिले में विभन्न उत्पादों की निर्यात क्षमता का आकलन करें और देश तथा प्रदेश की निर्यात नीति का प्रचार करना भी सुनिश्चित करें।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डॉ. ठाकुर भगत, रचित शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।