अंधेरी में जन सुरक्षा योजना कैंप का आयोजन
हिप्र राज्य सहकारी बैंक शाखा संगडाह ने लगाया जन सुरक्षा अभियान
देशआदेश
हि प्र राज्य सहकारी बैंक शाखा संगडाह ने ग्राम पंचायत अंधेरी में नाबार्ड बैंक द्वारा जन सुरक्षा योजना कैंप का आयोजन किया गया।यह जानकारी शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने दी है।

उन्होंने बताया कि इसमें उपभोक्ताओं को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। कैसे सरल कागजी प्रक्रिया के तहत इसका लाभ ले सकते हैं। इसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

शाखा सहायक प्रबंधक सुरेश पुंडीर ने कहा कि बैंक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सरकार के योजनाओं को सरल कागजी प्रकिया पूरा करने के बाद आसानी से लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। आवश्यकता इसके प्रति लोगों को जागरूक रहने की। किसी प्रकार की समस्या हो तो इसकी जानकारी बैंक पर आकर दें। उसका तुरंत समाधान कराया जाएगा।
शिविर में उपस्थित बैंक उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जन-धन योजना, कृषि लोन सहित विभिन्न योजनाओं और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
कहा गया कि ये ऐसी योजनाएं जिसका लाभ उपभोक्ताओं को सीधे मिलता है। सभी योजनाएं लाभप्रद हैं, इसके बारे में जानकारी रखें और योजना का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर स्थानीय संगठनों की महिलाओं ने उपरोक्त योजनाओं से जुड़ने के लिए फार्म भरे तथा अन्य महिलाओं को भी इसका लाभ पहुंचाने को जागरूक करेंगे।
फोटो: