Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

महाविद्यालय परिसर में खंड स्तरीय “अमृत कलश यात्रा” का आयोजन:कांता

महाविद्यालय परिसर में खंड स्तरीय “अमृत कलश यात्रा” का आयोजन:कांता

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा “मेरी माटी मेरा देश “अभियान

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा “मेरी माटी मेरा देश“अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में खंड स्तरीय “अमृत कलश यात्रा” का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान व स्टाफ सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोo कांता चौहान ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का विधिवत रूप से स्वागत किया।

तदुपरांत एनएसएस स्वयंसेवियो एवं हाटी सांस्कृतिक कला मंच ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां पेश करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

अमृत कलश यात्रा की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा घर से लाई गई मिट्टी व अक्षत को कलश में डालकर की गई।

सभ ने पंच प्रण की शपथ ग्रहण की और महाविद्यालय परिसर में “मेरी माटी मेरा देश” के नारे के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली।

मंच संचालन स्वयंसेवी मोनिका और स्नेहा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रो0 सुशील तोमर ने सभी लोगों का धन्यवाद किया व राष्ट्रगान के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन हो गया।

इस समारोह में प्रोo टी एस चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोo स्वाति,  अमित कुमार, सोनम, जिला युवा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य हितेंद्र शर्मा व उनके सहयोगी मौजूद रहे।