चौधरी ने गिरिपार क्षेत्र को दी बड़ी सौगात
चौधरी ने गिरिपार क्षेत्र को दी बड़ी सौगात, डेढ़ करोड़ से बनेगी तीन सिंचाई योजनाएं
तीन गांव की लगभग 1500 बीघा खेती को मिलेगा जल
न्यूज़ देशआदेश
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पांवटा क्षेत्र के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने वीरवार को ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के वार्ड नंबर आठ मोहल्ला में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार हर खेत को जल मुहैया करवाने के लिए प्राथमिकता पर कार्य कर रही है ताकि किसानों को अपने खेतों में लहलहाती और अच्छी पैदावार वाली उपज प्राप्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके। उन्होंने कहा कि सालवाला में इस 12 इंची योजना के बनने से करीब 400-500 बीघा भूमि को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में इस गिरिपार क्षेत्र के गांव बोहलियों, भगानी तथा आज सालवाला के किसानों को तीसरी सिंचाई योजनाओं की सौगात मिली है।
जल शक्ति विभाग पांवटा के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पांवटा विस क्षेत्र में सब डिवीजन पुरुवाला में डेढ़ करोड़ से 3 सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से तीसरी बड़ी सिंचाई स्कीम का आज पूर्व विधायक किरनेश जंग ने भूमि पूजन कर बोरिंग कार्य शुरू किया। इससे तीनों गांव की लगभग 1500 बीघा भूमि पर फसलों को पानी मिलेगा।
इससे पहले स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, युवा नेता प्रदीप चौहान समेत गांव की दर्जनों महिलाओं व किसानों ने किरनेश जंग का स्वागत किया। वहीं गांव की रोजमर्रा समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिनमें अधिकांश मांगों व समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवानंद पुंडीर, पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, परविंदर सिंह, विकास शर्मा, दर्शन सिंह, प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, विशाल चौधरी, खत्री राम, जसपाल सिंह, सुमेंदर सिंह, सूखा देवी, सुजाता शर्मा, माया देवी, सैना देवी, अनुराधा देवी, दीप चंद पूर्व प्रधान, धनवीर सिंह, जगत सिंह उर्फ जग्गू, देवेंद्र सिंह, पिंकू चौधरी, मोनू आदि उपस्थित रहे।