पराली से लदी पिकअप के नीचे आने से व्यक्ति की मौत
पराली से लदी पिकअप के नीचे आने से व्यक्ति की मौत
न्यूज़ देश आदेश शिलाई
उपमंडल के तहत आने वाली संपर्क सड़क गंगटोली-बांबल पर पराली से लदी पिकअप पलटने से उसके नीचे आने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिकअप के नीचे आए व्यक्ति को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रताप सिंह पुत्र स्व. जवाला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान सामने गंगटोली-बांबल सड़क पर पराली से लदी एक पिकअप चढ़ाई चढ़ रही थी।
अचानक पिकअप मार्ग के बाईं तरफ पलट गई। जब वह मौके पर पहुंचा तो पिकअप चालक रवि दत्त पुत्र रंगी लाल निवासी गांव डाबरा ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। वह चढ़ाई में गाड़ी में ओट लगाने गया था। जब दोनों ने पीछे जाकर देखा तो कंठी राम पराली से भरी पिकअप की बाडी के नीचे दबा हुआ था। उसके सिर और मुंह में चोटें लगी थीं।
कंठी राम को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने कंठी राम को मृत घोषित कर दिया। शिलाई पुलिस ने लापरवाही से पिकअप चलाने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर सिंह ने हादसे की पुष्टि की ह।
Originally posted 2021-11-10 23:08:47.