Mar 15, 2025
Latest News

हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को पेंशन देने पर सीएम से करेंगे चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बोले- पत्रकारों को पेंशन देने पर सीएम से करेंगे चर्चा

देशआदेश

 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भारत की आजादी में पत्रकारों की भूमिका स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी से जुड़े राजनेताओं से कम नहीं है। वे भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से शिमला स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय निवास में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

पठानिया ने कहा कि पत्रकारिता की सकारात्मक, तथ्यपूर्ण और अभूतपूर्व लेखनी ने जहां करोड़ों भारतीयों को आजादी पाने के प्रेरित किया, वहीं समय-समय पर हिंदी पत्रकारिता ने समाज में नई चेतना जागृत करने का कार्य किया था।

हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को पेंशन और अन्य सुविधाएं देने के भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के अध्यक्ष पवन आश्री के आग्रह पर पठानिया ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण मांग है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करेंगे और जो भी संभव होगा, उसे करवाने का प्रयास करेंगे।
https://www.facebook.com/share/p/1Q3CL9Kvqe/
संगोष्ठी में भारत की आजादी में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधन दिया। पठानिया ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पत्रकारों के हितों की रक्षा का एक सुदृढ़ मंच है। मंच समय-समय पर पत्रकारों से जुड़े मसलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम के मंच के अध्यक्ष पवन आश्री ने शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। इस अवसर पर पठानिया ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच को ऐच्छिक निधि से 31,000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य सभा के पूर्व सांसद सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।