पूर्व विधायक ने किया नेचर ट्रेल गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र पार्क का मौका मुआयना
पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने किया नेचर ट्रेल गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र पार्क का मौका मुआयना

पांवटा वैली में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग उठा रहा व्यापक कदम: किरनेश जंग


देशआदेश मीडिया

पांवटा वन मंडल के अंतर्गत वन विभाग ने नेचर ट्रेल एनएच-707 के
किनारे गोंदपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक पूर्ववर्ती कचरा डंपिंग स्थल से पर्यावरण के अनुकूल सुंदर पार्क बनाया है जिसका आज पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने वन मंडलाधिकारी के साथ मौका मुआयना किया।
चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि पांवटा वैली में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग व्यापक कदम उठा रहा है । ऐतिहासिक पांवटा साहिब भले ही एक छोटा शहर है लेकिन विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को मनोरंजन व परिजनों के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए एक खुली जगह उपलब्ध नहीं थी। पर्यटकों को अच्छी व खुली जगह उपलब्ध करवाने तथा बेकार खाली पड़ी जमीन के सदुपयोग के मद्देनजर वन विभाग ने यहां एक अच्छा नेचर पार्क विकसित करने का निर्णय लिया और सफल भी हुए।
पूर्व विधायक ने बताया कि इस पार्क की खूबसूरती के साथ मनोरंजन के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।
बता दें कि नेचर ट्रेल को लगभग 11 लाख की लागत से एनसीएपी फंड के साथ
मिलकर विकसित किया जा रहा है।
इसे देशी प्रजातियों के पौधरोपण के
साथ जापानी उद्यान भूदृश्य की तर्ज
पर बनाया जा रहा है। कई सजावटी
पौधे और झाड़ियां उपरोक्त साल के
पेड़ों में रंग भरे गए है।
डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि गोंदपुर में तैयार हो रहे नेचर पार्क के
प्रमुख आकर्षण में शामिल नेचर
ट्रेल, टाइगर और अर्थ सेल्फी
प्वाइंट, जापानी ब्रिज क्रॉसिंग और
वॉटर जोन ओपन जिम और झूले,
औषधीय, सजावटी, झाड़ियों के
छोटे वर्गों को बजरी और पत्थर के
भूदृश्य के साथ विकसित किया गया है। पूर्ववर्ती कचरा डंपिंग स्थल
को पर्यावरण के अनुकूल
बनाया गया है।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्य राज, एसीएफ आदित्य शर्मा, आरओ इंदर सिंह, बीओ सुमंत सिंह, वन रक्षक सीमा देवी, मुद्दसिर, दिनेश, शाहरुख, नरेंद्र
समेत वन विभाग की टीम उपस्थित रही।