May 21, 2025
LOCAL NEWS

341वें होला मोहल्ला आयोजन को लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में विशेष बैठक आयोजित

 

 

 341वें होला मोहल्ला आयोजन को लेकर गुरुद्वारा पांवटा साहिब में विशेष बैठक आयोजित

meeting on hola mohlla issues in ponta
ठहरने और खान-पान की व्यवस्था पर भी किया मंथन : हरप्रीत सिंह रतन
 पांवटा साहिब के ऐतिहासिक 341वें होला मोहल्ला कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब कमेटी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में होला मोहल्ला उत्सव के आयोजन के दौरान नगर कीर्तन, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, किसी तरह की आग की घटना से निपटने, यात्रियों को शौचालय और खान-पान सुविधा समेत विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई।

 

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी महासचिव हरप्रीत सिंह रतन व हरभजन सिंह ने बताया कि बैठक में आयोजन को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। चार दिवसीय कार्यक्रम की योजना पर विशेष रूप से नगर कीर्तन, संगतों की आवाजाही और पार्किंग की समस्याओं पर गहन विचार मंथन किया गया। होला मोहल्ला के दौरान नगर कीर्तन निकाला जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
इस दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए विशेष प्रबंधन पर विचार किया गया। हर साल बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचते हैं जिससे पार्किंग की समस्या उत्पन्न होती है। इस बार प्रशासन ने वीआईपी यात्रियों और अन्य संगतों के लिए विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित करने का आश्वासन दिया है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रबंधक जगीर सिंह व सह प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती है। मोबाइल टॉयलेट बाथरूम व्यवस्था हो, साफ-सफाई, सड़क मरम्मत व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मिले।
इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन से उचित इंतजाम करने की अपील की गई। हर साल होली मेले के दौरान दुकानदार, पुलिस जवान और अन्य लोग गुरुद्वारे में लंगर ग्रहण करते हैं। कमेटी ने यह मांग रखी कि जब नगर परिषद मेला आयोजित कर रही है, तो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

बैठक में स्थानीय प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रविंद्र सिसोदिया ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांगों को स्वीकार करते हुए पांवटा एसडीएम के नेतृत्व में जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

नगर परिषद व मेला कमेटी के सहयोग से पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, शौचालय और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था व पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए विशेष स्थान चिह्नित किए जाएंगे जिससे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
इस बैठक में स्थानीय प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रविंद्र सिसोदिया, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, हरभजन सिंह, जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, तपेंद्र सिंह सैनी, रामू, नगर परिषद से बारू राम, पुलिस कर्मी चत्तर सिंह, अग्निशमन और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वीरवार, 13 मार्च को निकलेगा भव्य नगर-कीर्तन
हरभजन सिंह, जगीर सिंह व गुरमीत सिंह ने बताया कि 13 मार्च को भोग अखंड पाठ कीर्तन दरबार के साथ दोपहर एक बजे से नगर कीर्तन गीता भवन मुख्य बाजार से होकर बद्रीपुर से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। 14 मार्च को कवि दरबार सजेगा व 15 निशान साहिब सेवा व अमृत संचार होगा।