HPSEB की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के समय में किया बदलाव
10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस बार एक घंटा देरी से होंगी शुरू, बदला परीक्षा शेड्यूल; जानें विस्तार से

मार्च में शुरू हो रही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं इस बार सुबह 8:45 बजे नहीं, बल्कि 9:45 बजे शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। इससे पहले वार्षिक परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होती थीं। इस बार परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी। शिक्षा बोर्ड ने यह बदलाव सर्दियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन तीन मार्च से कर रहा है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस बार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। इस बार परीक्षाएं पूर्व में हुई परीक्षाओं की अपेक्षा एक घंटा देरी से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं के समय में बदलाव छात्र हित में किया है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड के पास अकसर पूर्व में हुई परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक संघ परीक्षाओं के समय में बदलाव की मांग करते आए हैं। उनका तर्क था कि मार्च में सूर्योदय थोड़ी देरी से होता है। इसके अलावा ठंड भी रहती है। कई इलाकों में बर्फबारी के कारण खराब हुए रास्तों से होकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना विद्यार्थियों के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी कई बार समय पर परीक्षा हाल में नहीं पहुंच पाते थे। विद्यार्थियों की इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने इस बार वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है।

