Aug 18, 2025
LOCAL NEWS

अलर्ट: गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर जटोन डैम ने खोले तीन गेट

अलर्ट: गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर जटोन डैम ने खोले तीन गेट

नदी के आस पसवरहने वालो को किया अलर्ट

देश आदेश

 

गिरि जटोन डैम का जल स्तर बढ़ने के कारण गेट डैम के नंबर-1,2 और 3 गेट खोल दिए गए है। यह सूचना श्री रेणुका जी से Dinesh Kumar Jr Helper ने 05:40PM पर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर को  दी है। उनके माध्यम से गिरी नदी के आसपास आगमन करने वालो को नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नदी से दूर रहने को कहा गया है।

बता दें कि डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।

इस बाबत सभी स्थानीय जनता से वाकायदा अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हि० प्र०
जिला सिरमौर नाहन
टोल फ्री नो-1077

Originally posted 2022-08-17 12:48:09.