शिक्षाविद बीएस सैनी का निधन शिक्षा जगत तथा सामाजिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति:डॉ.अमीचंद
शिक्षाविद बीएस सैनी का निधन शिक्षा जगत तथा सामाजिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति:डॉ.अमीचंद
गिरिपार दुर्गम क्षेत्र के हजारों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को शिक्षाविद ने साकार करने में स्वयं का जीवन किया समर्पित:हाटी
देशआदेश
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीएस सैनी के निधन पर समूचा गिरी पार क्षेत्र के हाटी समुदाय ने गहरा शोक व्यक्त किया।
गिरिपार केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष
डा. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, पांवटा इकाई अध्यक्ष ओपी चौहान, महासचिव गुमान सिंह वर्मा, कानूनी सलाहकार रण सिंह चौहान , कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी, शिवानंद शर्मा, जयपाल ठाकुर, खजान सिंह नेगी , लाइक सिंह शास्त्री, नेत्र सिंह तोमर व अन्य सभी हाटी समुदाय के लोगों ने कहा कि शिक्षाविद बीएस सैनी का निधन शिक्षा जगत तथा सामाजिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उक्त शिक्षाविद ने अपना जीवन काल बच्चों के भविष्य व सामाजिक सौहार्द लिए समर्पित किया था ।
समूचा गिरी पार क्षेत्र का हाटी समुदाय उनके महान योगदान का हमेशा ऋणी रहेगा । गिरिपार दुर्गम क्षेत्र के हजारों बच्चों ने जहां अपने उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना की उसे उक्त शिक्षाविद ने साकार करने में स्वयं का जीवन समर्पित किया।
इतना ही नहीं वह लोगों के दिलों में अमित छाप छो गए ।जिन सैद्धांतिक मूल्यों तथा मानको को आपने प्रतिपादित किया उसके लिए आने वाली पीढ़ी भी आपकी आभारी रहेगी। परमपिता परमात्मा अपने चरणों में आपको स्थान दें।
वहीं, स्कूल प्रबंधक ने स्कूल निदेशक के अंतिम संस्कार की रस्म के कारण विद्यालय में दो दिन बुधवार और गुरुवार तक अवकाश रहेगा, का निर्णय लिया। स्कूल प्रधानाचार्या दवेंदर साहनी ने करंट डायरी के द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इसकी जानकारी पहुंचाई।
आज शाम 5 बजे शिक्षाविद का पांवटा स्वर्ग धाम में अंतिम संस्कार होगा। परमपिता परमात्मा अपने चरणों में आपको स्थान दें।