Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

नाग नावणा मंदिर परिसर में जैष्ठ महीने के जेठे इतवार को भरा मेला, संपन्न

नाग नावणा मंदिर परिसर में जैष्ठ महीने के जेठे इतवार को भरा मेला, संपन्न

तेज गर्मी के लिए देसी फ्रिज माने जाने वाले 
मिट्टी के बर्तनों की खूब हुई खरीददारी

देशआदेश

गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला स्थित नंसैर में नाग नावणा मंदिर परिसर में मेला शुरू हुआ है। यह मेला जैष्ठ महीने के जेठे इतवार को भरता है। जो अब लगातार दो से तीन दिन तक भरेगा ।

बताते चलें कि सालों से चली आ रही इस परपंरा के अनुसार साल में दो बार मेला आयोजित किया जाता है।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि पंचायत प्रशासन के तत्वावधान में नाग नावणा मंदिर मैदान पर मेले का आज जेठे इतवार के दिन औपचारिक शुभारंभ हो गया है।

 

सुबह से मंदिर में सैकड़ों भक्त लोगों का आवागमन शुरू हो गया। सभी किसानों ने नई गेहूं की फसल का फ़सलना चढ़ाया।

इसके अलावा अपनी-अपनी आस्था के साथ छैल्ली-भैल्ली, धूप दीप आदि प्रसाद चढ़ाया तथा अपने घर, परिवार, पशु, जमीन आदि की खुशहाली की दुवा की तथा माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

वहीं मेले का लुत्फ उठाने के लिए सैकडों ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचे।

पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, मंदिर कमेटी अध्यक्ष दीपेंद्र भंडारी आदि ने कहा कि लोगों ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय और बाहरी लोगों के जरिए खिलौने, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के सामान सहित अन्य चाट पकोड़ो के स्टाल भी लगाएं।

मिट्टी के बर्तन विक्रेता कृष्ण लाल ने कहा कि इस बार भी गांवों की सैकडों महिलाओं की पहली पसंद मिट्टी के बर्तन रहे। तेज गर्मी के लिए देसी फ्रिज माने जाने वाले मिट्टी के मटकों, सुराई की खरीदारी की।

इस बार मटका या घड़ा 100, घड़ियां 80, कछाली 100, गुल्लक 20, 50, 100, सुराही 250 आदि दाम पर खूब बिक रही है। मेले को लेकर स्थानीय युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला है।