Jan 22, 2026
CRIME/ACCIDENT

वन काटुओं पर विभाग की पैनी नजर, पिक-अप गाड़ी समेत धरा

वन काटुओं पर विभाग की पैनी नजर, पिक-अप गाड़ी समेत धरा

न्यूज़ देशआदेश

भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त पर थी। दौरान गश्त टीम को खैर की लकड़ी अवैध रूप से ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना के आधार पर लगाए गए नाके पर अल-सुबह पिक अप को रोका गया। तलाशी लेने पर पिक अप में खैर की लकड़ी लोड पाई गई। पिक-अप को चालक समेत माजरी वनखंड कार्यालय में लाया गया है। मोछों का नाप लिए जाने पर लकड़ी का आयतन लगभग 1.7 घनमीटर पाया गया।

मामले की तफ्तीश जारी है। प्रथम-दृष्टया रूप से मलकियत जमीन से बिना परमिट के पांच खैर के पेड़ कटान व ढूलान का मामला प्रकाश में आया है। आगामी कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Originally posted 2022-12-02 12:24:11.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *