भारी बारिश के कारण हिमाचल में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज
भारी बारिश के कारण हिमाचल में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज, सरकार ने जारी किए आदेश
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे।
इस संबंध में रविवार देरशाम शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन की ओर से आदेश जारी किए गए। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिर रहे हैं। इसको देखते हुए विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
साथ ही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने सोमवार को प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है।
आदेशों के अनुसार हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 अगस्त को बंद रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कांगड़ा जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सोमवार को बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी व सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों, वोकेशन प्रशिक्षण सेंटरों में शिक्षक गतिविधियां निलंबित रहेंगी। इस संबंध में डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आदेश जारी किए हैं।
भारी बारिश की आशंका के चलते बिलासपुर जिले में सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जारी की है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों सुरक्षा की दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। सभी सरकारी और निजी संस्थान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई और आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे।
विश्वविद्यालय ने परीक्षा की रद्द
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और खराब मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हिमाचल विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध और संचालित महाविद्यालयों के लिए विश्वविद्यालय ने बीएड परीक्षाओं सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं परीक्षाओं को सोमवार को रद्द करने का निर्णय लिया है।