Nov 22, 2024
HIMACHAL

आज से बारिश-बर्फबारी के आसार, कल को ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

आज से बारिश-बर्फबारी के आसार, कल को ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

न्यूज़ देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है।

मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है।

31 मार्च के लिए इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

कुल्लू में चला अंधड़, चंबा में मकान की छत उड़ी

वहीं, जिला चंबा के चुराह में बुधवार दोपहर बाद अंधड़ से एक मकान की छत उड़ गई। बुधवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय कुल्लू में अंधड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम को देखते जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों व आम लोगों को संवेदनशील इलाकों का रुख न करने का अलर्ट जारी किया है।

सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कहा कि तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा, ऐसे में जिलावासी व पर्यटक सर्तक रहें।