सुमित्रा देवी, अनिता देवी और वर्षा समेत कई आशा कार्यकर्ता सम्मानित
पल्स पोलियो अभियान और कोविड टीकाकरण में राजपुर ब्लॉक की टीमों ने किया बेहतरीन कार्य:एसडीएम
न्यूज़ देशआदेश
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि जनसेवा में जुटे रहने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करना भी गौरवमयी पल होते हैं। पल्स पोलियो अभियान और कोविड टीकाकरण में समस्त राजपुर ब्लॉक की टीमों ने बेहतरीन कार्य किया है।
पल्स पोलियो अभियान में राजपुर ब्लॉक जिलेभर में अव्वल रहा है। एसडीएम पांवटा साहिब बुधवार को पांवटा के वीआईपी रिजोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश राजपुर खंड के पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसपी बीर बहादुर और डीएफओ कुणाल अंग्रीश बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सुमित्रा देवी, आशा कार्यकर्ता अनीता और वर्षा समेत पल्स पोलियो अभियान, कोविड टीकाकरण में बेहतरीन कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कर्मियों व आशा कार्यकर्ता समेत पूरी टीम के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। हर कर्मचारी ने सौंपे गए कार्य को पूरी मेहनत व दक्षता के साथ पूरा किया ताकि सिरमौर जिला में राजपुर स्वास्थ्य खंड टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा।
इस अवसर पर डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रीश, डीएसपी बीर बहादुर, बीएमओ डॉ. अजय देओल, डॉ. हिमांशु, डॉ.आशुतोष, गौरव पाठक, रोशन, श्यामा ठाकुर, शीला देवी, बबीता, ऊषा, मदन सिंह, शशि कुमार और कुसुम मौजूद रहीं।
Originally posted 2022-03-16 23:08:06.