Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

जिले में 1,75,879 बच्चे खाएंगे कृमि नाशक गोली

जिले में 1,75,879 बच्चे खाएंगे कृमि नाशक गोली

न्यूज़ देशआदेश

 

जनपद सिरमौर में वीरवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिले को कृमि मुक्त करने के लिए 1,75,879 बच्चों को एल्बेंडाजोल (कृमि नाशक)की गोली खिलाई जाएगी। यह दवाई स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एल्बेंडाजोल की दवाई सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचा दी गई हैं। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस कर खिलाई जाएगी। वहीं दो से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली खाने को दी जाएगी। स्कूलों में अध्यापक बच्चों को गोली खिलाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में और घरों में आशा कार्यकर्ता ये दवाई बच्चों को देंगे।

दवाई खिलाने के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले के 1,424 सरकारी, 170 निजी स्कूलों के अलावा जिले की 1,486 आंगनबाड़ियों व मिनी आंगनबाड़ियों में यह दवाई खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा में एक से पांच वर्ष के 10051 और छह से 19 वर्ष के 27,137 बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी।
इसी तरह पच्छाद खंड में एक से पांच वर्ष के 7,191 और छह से 19 वर्ष के 24,718, राजपुर खंड में एक से पांच वर्ष के 13,457 और छह से 19 वर्ष के 48,592 बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में एक से पांच वर्ष के 6,423 और छह से 19 वर्ष के 18,484 और स्वास्थ्य खंड शिलाई के 5,515 और छह से 19 वर्ष के 14,311 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस कार्य में जिले की 609 आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. सुनील कुमार गौतम ने बताया कि सिरमौर जिले में एक से 19 वर्ष के करीब 1,75,879 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में यह दवा पहुंचा दी गई है। स्कूलों में अध्यापक और आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता बच्चों को दवाई खिलाएंगे।