Apr 12, 2025
LOCAL NEWS

धौलीढांग में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 155 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच: डॉ. सहगल

धौलीढांग में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 155 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच: डॉ. सहगल

देशआदेश

मैंकाइंड फ़ार्मा द्वारा संचालित जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल हॉस्पिटल ने अपना 15 वाँ निःशुल्क मेडिकल कैम्प आज धौलीढांग में लगाया।

हॉस्पिटल प्रबंधन के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि डॉ. शैलेन्द्र रावल एम.डी. मेडिसिन, डॉ. राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ. रोमानी बंसल बाल रोग विशेषज्ञ ,डॉ.आशिमा दन्त रोग विशेषज्ञ और डॉ. अमित मंगला नाक , कान व गला रोग विशेषज्ञ व पैरा मेडिकल स्टाफ ने 155 रोगियों की जांच की उनका परिक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं।

इस अवसर पर श्री गुरु सेवा समिति के स्वामी श्यामा नन्द , चतर सिंह , प्रकाशा नंद जी, सभी सदस्य व नीलम शर्मा, इंदु कश्यप, दिव्या शर्मा, चतर सिंह, मंजुला, रविंद्र सिंह, रामलाल पी आर ओ, संजय धीमान उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-06-15 10:05:11.