Nov 21, 2024
HIMACHAL

हिमाचल में 8,468 करोड़ से लगेंगे 29 उद्योग, 12,584 युवाओं को मिलेगा रोजगार

हिमाचल में 8,468 करोड़ से लगेंगे 29 उद्योग, 12,584 युवाओं को

मिलेगा रोजगार

 

सरकार जल्द लैंड बैंक स्थापित करने की बना रही योजना

तीन घंटे तक चली वन-टू-वन बैठक, सन फार्मा के डॉ. एएच खान भी हुए शामिल

देशआदेश

 

हिमाचल में 8,468 करोड़ के निवेश से 29 उद्योग स्थापित होंगे। 12,584 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला में पहली बार राज्यस्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद कर नई और महत्वाकांक्षी पहल की।

मुख्यमंत्री ने निवेश परियोजनाओं को समयबद्ध कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे प्रदेश को राजस्व के साथ निवेशकों को भी लाभ मिलेगा।

 

सीएम ने कहा कि नए निवेश को आकर्षित करने और मौजूदा निवेशकों और भविष्य के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वालों को हरसंभव सहायता देने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने उद्यमियों से विचार-विमर्श के दौरान 15 औद्योगिक परियोजनाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्योगपतियों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने निवेशकों को तय समय में अपनी परियोजनाएं लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सरकार जल्द लैंड बैंक स्थापित करने की बना रही योजना
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि निवेशकों के लिए उपयुक्त भूमि के चयन की प्रक्रिया में सरलीकरण करते हुए सरकार जल्द लैंड बैंक स्थापित करने की योजना बना रही है।
सरकार निवेशकों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। लंबित निवेश परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम ने सरकार की ओर से उद्यमियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में विस्तार से बताया।

तीन घंटे तक चली वन-टू-वन बैठक

सीएम की निवेशकों के साथ बुधवार को तीन घंटे तक वन-टू-वन बैठक चली। एसएमपीपी कंपनी के प्रतिनिधि आशीष कंसल ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की। कहा कि इस प्रयास से समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।
उन्होंने हिमाचल में एक और परियोजना शुरू करने की कंपनी की योजना का भी विवरण दिया।
सन फार्मा के डॉ. एएच खान ने कहा कि कंपनी भारत के कई राज्यों में अपने उद्यमों का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लंबे व्यावसायिक कार्यकाल के दौरान ऐसा अनुभव कभी भी प्राप्त नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री के इस अनूठे प्रयास से निश्चित रूप से निवेशक हिमाचल में निवेश के लिए प्रेरित होंगे।