हिमाचल में 8,468 करोड़ से लगेंगे 29 उद्योग, 12,584 युवाओं को मिलेगा रोजगार
हिमाचल में 8,468 करोड़ से लगेंगे 29 उद्योग, 12,584 युवाओं को
मिलेगा रोजगार
सरकार जल्द लैंड बैंक स्थापित करने की बना रही योजना
तीन घंटे तक चली वन-टू-वन बैठक, सन फार्मा के डॉ. एएच खान भी हुए शामिल
देशआदेश
हिमाचल में 8,468 करोड़ के निवेश से 29 उद्योग स्थापित होंगे। 12,584 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला में पहली बार राज्यस्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद कर नई और महत्वाकांक्षी पहल की।
मुख्यमंत्री ने निवेश परियोजनाओं को समयबद्ध कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे प्रदेश को राजस्व के साथ निवेशकों को भी लाभ मिलेगा।
सीएम ने कहा कि नए निवेश को आकर्षित करने और मौजूदा निवेशकों और भविष्य के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वालों को हरसंभव सहायता देने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने उद्यमियों से विचार-विमर्श के दौरान 15 औद्योगिक परियोजनाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्योगपतियों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने निवेशकों को तय समय में अपनी परियोजनाएं लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।