यात्रियों को राहत, हिमाचल में एचआरटीसी की एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा
यात्रियों को राहत, हिमाचल में एचआरटीसी की एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा
टमाटर के बाद अब सेब पर महंगाई आने के आसार
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में अब सस्ते दामों पर लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की वातानुकूलित (एसी) बसों में सफर कर सकेंगे। निगम ने एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा दिया है। इससे लोग कम किराये में एसी बसों में सफर कर सकेंगे। हालांकि कम किया हुआ किराया वोल्वो बसों में लागू नहीं होगा। साधारण बसों से मात्र पांच फीसदी अधिक किराया ही एसी बसों में लगेगा।
एसी बसों में साधारण बस के किराये की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक किराया अदा करना पड़ता था। इस 25 प्रतिशत अधिक किराये में पांच प्रतिशत जीएसटी भी सम्मिलित होता है। जनता को राहत देने के लिए अब विभाग ने पांच प्रतिशत जीएसटी को छोड़कर 20 प्रतिशत किराये में छूट दे दी है।
निगम की तरफ से एसी बसों में 20 प्रतिशत कम किराया वसूलने को लेकर लिखित निर्देश मिले हैं। इससे यात्रियों को कम किराये में एसी बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। – सुरेश धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी ऊना
टमाटर के बाद अब सेब पर महंगाई आने के आसार हैं। सेब को बगीचे में ही तीन गुना दाम मिलने शुरू हो गए हैं। आजादपुर मंडी दिल्ली के आढ़ती मंडी जिले में पेड़ पर ही 1,500 रुपये पेटी सेब खरीद कर रहे हैं। पिछली बार से तीन गुना अधिक सेब दाम देने का ऑफर आढ़ती दे रहे हैं।