बरोटीवाला में धंसा गांव, कांगड़ा में पांच घर ढहे, राज्य में दो दिन ऑरेंज अलर्ट
बरोटीवाला में धंसा गांव, कांगड़ा में पांच घर ढहे, राज्य में दो दिन ऑरेंज अलर्ट
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से तबाही का सिलसिला जारी है। सोमवार को सोलन के बरोटीवाला में सौड़ी पंचायत का माजरी गांव धंस गया है। गांव में आधा किलोमीटर तक लंबी दरार पड़ गई है। बायला पंचायत के कटल पकोटी गांव में भी दस घरों में दरारें आ गई हैं। सभी घरों को खाली करवा दिया है। दोनों क्षेत्रों में 17 परिवार बेघर हो गए हैं। कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत नियांगल में जमीन धंसने से पांच और मकान जमींदोज हो गए हैं। मंडी जिले में कोल बांध जल विद्युत परियोजना की झील में फंसे दस लोगों को रविवार रात भर चले अभियान के नौ घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर अस्थायी सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही फिर से ठप हो गई है। अब वाया कमांद सुबह दो घंटे मंडी से कुल्लू और शाम को दो घंटे कुल्लू से मंडी के लिए बड़े वाहन चलेंगे।
कुल्लू-पंडोह-चेलचौक-गोहर-सुंदरनगर व कुल्लू-औट-पंडोह सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गई है।
किन्नौर जिले की उरनी ढांक के पास सोमवार सुबह 7:00 बजे चट्टानें गिरने से एनएच पांच ठप रहा।
शिमला में बारिश की वजह से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का मंडी दौरा भी रद्द हो गया।
सोमवार शाम तक प्रदेश में 344 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। प्रदेश भर में आठ घर ढह गए जबकि 17 क्षतिग्रस्त हुए हैं।
दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट