Nov 22, 2024
CRIME/ACCIDENTLOCAL NEWS

अवैध खनन करते पकड़े 6 ट्रैक्टर, एक से वसूला दस हजार जुर्माना, 5 को भेजा न्यायलय

अवैध खनन करते पकड़े 6 ट्रैक्टर, एक से वसूला दस हजार जुर्माना, 5 को भेजा न्यायलय

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

इन दिनों उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन के खिलाफ संबंधित विभाग की बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आज बुधवार को भी खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह चालान किये। खनन निरीक्षक मंगत शर्मा की टीम ने गोजर, गुरूवाला तथा खोडोवाला क्षेत्र में निरीक्षण किया। अवैध खनन करते छह ट्रैक्टर पकड़े गए। एक ट्रैक्टर संचालक से मोके पर दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला, शेष पांच ट्रेक्टर को रेस्ट कर अदालत भेज दिए।

पांवटा खनन निरीक्षक मंगतराम शर्मा ने बताया कि जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देश पर अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यमुना नदी में अवैध खनन की सूचना मिली रही थी। यमुना नदी के समीप गोजर-गुरूवाला सड़कमार्ग पर अलग-अलग जगह छह ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जिनमे एक ट्रेक्टर चालक से 10000 जुर्माना वसूला गया है। शेष पांच रेस्ट कर कोर्ट भेज दिए।

बीते दिन भी वन विभाग पांवटा की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े थे,  तीनों वाहनों को जब्त कर 45 हजार जुर्माना किया था

उधर, जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने पुष्टि की है। एमओ ने बताया कि जिले में अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। पांवटा साहिब की टीम लगातार कार्रवाई अमल में ला रही हैं

Originally posted 2021-10-06 10:51:31.