Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

ए.वी.एन. स्कूल धौला कुआं मनाया गया दशहरा पर्व

ए.वी.एन. स्कूल धौला कुआं मनाया गया दशहरा पर्व, विजयदशमी पर्व पर बच्चों द्वारा दी गई सुन्दर प्रस्तुतियां:उमेश कुमार

 देशआदेश/धौला कुआं

 

विजयदशमी के शुभ अवसर पर ए.वी.एन. स्कूल धौला कुआं के विद्यार्थियों द्वारा दशहरा ग्राउंड माजरा सैनवाला में पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा का भांगड़ा की अति सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
जिसे दशहरा ग्राउंड में रावण दहन के समय पहुंचे लोगों ने खूब सराहा व ए.वी.एन. स्कूल को बहुत बधाई दी।

स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रस्तुतियां पेश की जाती रही हैं स्कूल के डायरेक्टर उमेश कुमार ने बताया हर वर्ष स्कूल द्वारा सत प्रतिशत रिजल्ट देने के साथ-साथ, खेलकूद प्रतियोगिताएं और इस तरह की प्रस्तुतियां करवाने से बच्चों का मानसिक व भौतिक विकास भी होता है ।

बच्चों के लिए इस तरह के संस्कृत कार्यक्रम होने चाहिए जिससे बच्चों को हमारे कलर के बारे में भी पता चलता है।

रामलीला कमेटी और मुख्यातिथि की ओर से बच्चो को सम्मानित किया गया