Apr 12, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारो, नहीं तो करेंगे आंदोलन

 

अस्पताल में कई चिकित्सक वर्षों से डेरा डाले हुए, ऐसे चिकित्सक के यहां से तबादले हो:समिति

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की है। रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब परिसर में समिति के चेयरमैन राजेंद्र मोहन रमौल की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इसमें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में गत दिनों एक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम 20 घंटे बाद करने पर रोष प्रकट किया गया।

पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटना फिर से सामने आई समिति आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि अस्पताल में वर्षों से कई चिकित्सक डेरा डाले हुए हैं। ऐसे चिकित्सक के यहां से तबादले होने चाहिए।

रेडियोलॉजिस्ट समेत रिक्त पड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद शीघ्र भरे जाएं। बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामलों पर भी चिंता प्रकट की गई और सरकार से इसके नियंत्रण के उचित कदम उठाने की मांग की गई।

बैठक में कर दाताओं के पैसों से लूट का मामला भी उठा। सरकार से इस पर लगाम लगाने की मांग की गई। इसके अलावा बदहाल सड़कों की हालत शीघ्र सुधारने, हाउस टेक्स की स्थिति स्पष्ट करने जैसे मुद्दों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर महासचिव एमएल गुप्ता, एनडी सरीन, एमएल अग्रवाल, हरशरण सिंह और इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Originally posted 2021-10-10 23:49:52.