Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

27 से 29 अगस्त तक डोरियांवाला में विशाल दंगल का आयोजन

27 से 29 अगस्त तक डोरियांवाला में विशाल दंगल का आयोजन

 

 

दंगल विजेता को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार का ईनाम 
सांसद सुरेश कश्यप समापन व पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

देशआदेश

पांवटा साहिब। जाहरवीर गुग्गा महाराज दंगल डोरियांवाला में होगा। तीन दिवसीय दंगल गुग्गा नवमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

 

27 से 29 अगस्त तक दंगल चलेगा जिसमें विजेता को माली-ट्राॅफी और 21 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि उपविजेता को 11 हजार इनाम राशि मिलेगी। समापन समारोह के मुख्यातिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप होंगे।

आयोजन कमेटी अध्यक्ष जगीरी राम चौधरी, प्रधान जोगेंद्र सिंह, महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि दंगल कमेटी की बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

 

कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसी मान्यता रही है कि सन 1890 में दंगल शुरू हुआ था।

 

 

महासचिव अनिल चौधरी ने बताया कि दंगल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल के सैकड़ों पहलवान हर वर्ष शिरकत करते हैं। इस वर्ष भी सैकड़ों पहलवान दमखम दिखाने पहुंच रहे हैं।

 

 

27 अगस्त की दोपहर को दंगल शुरू हो रहा है। 28 और 29 अगस्त को दोपहर दो बजे के बाद दंगल शुरू होगा। जबकि 29 अगस्त को सायं 5 बजे दंगल का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

 

 

समापन समारोह के मुख्यातिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप होंगे। दंगल में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी और 21,000 रुपये इनाम राशि तथा उपविजेता पहलवान को 11,000 राशि प्रदान की जाएगी।