यहां बनेगा हिमाचल का पहला स्क्रैप सेंटर
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी को जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बनलगी में प्रदेश का पहला स्क्रैप सेंटर खुलने वाला है।
जनवरी में यहां पर कॉमर्शियल समेत निजी वाहनों की स्क्रैप के तहत खरीद शुरू हो जाएगी। इसी के साथ कोई ऐसा वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो, उसे भी यहां खरीदा जाएगा।
प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई सेंटर नहीं है, जहां पर 15 वर्ष पुराने वाहनों को लोग बेच सकें। अब सरकार ने बनलगी में निजी कंपनी को एनओसी दी है।
प्लांट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। प्लांट लगाने का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसी के साथ प्रदेश उद्योग और परिवहन विभाग ने भी संबंधित कंपनी संचालक को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।
गौर रहे कि सरकार की ओर से प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के लिए स्क्रैप पॉलिसी बनाई गई है। हालांकि शुरुआत में इस पॉलिसी को विभागों में ही लागू किया गया है। इसके लागू होने के बाद से कई विभागों से 15 वर्ष पूरे कर चुके वाहनों को हटा दिया गया है।
स्क्रैप पॉलिसी के तहत सेंटर में जाने वाले वाहनों का मिस यूज भी नहीं हो सकेगा। नियमों के अनुसार वाहनों को स्क्रैप में लिया जाएगा। अभी तक यदि कोई व्यक्ति वाहनों को स्क्रैप में बेचता था तो लोगों को वाहनों के मिस यूज का डर भी सताता रहता था।
स्क्रैप करने पर मिलते हैं लाभ
प्रदेश में पुराने निजी वाहनों को स्क्रैप में देना अभी जरूरी नहीं है। लेकिन 15 साल बाद निजी वाहनों को स्क्रैप में दिया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे वाहन स्क्रैप करता है तो उसे सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। जब व्यक्ति नया वाहन खरीदेगा तो सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर उसे टैक्स में भी छूट का प्रावधान है। हालांकि स्क्रैप के तहत उसे वाहन का मूल्य भी दिया जाएगा।
प्रदेश का पहला स्क्रैप सेंटर बनलगी में खुलेगा। इसके लिए विभागों की तरफ से कार्य पूरा कर दिया गया है। स्क्रैप पॉलिसी के तहत कार्य किया जा रहा है- सुरेंद्र ठाकुर, जिला महाप्रबंधक, उद्योग विभाग और आरटीओ सोलन।