योजना किसी भी विभाग की हो, काम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काे
योजना किसी भी विभाग की हो, काम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काे लगा दिया जाता है। मेहनताना कुछ भी नहीं
देशआदेश/पांवटा साहिब
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने आलू समझ लिया है। योजना किसी भी विभाग की हो। चाहे वह स्वास्थ्य की हो, राजस्व की हो, कल्याण की हो अथवा किसी अन्य विभाग। काम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काे लगा दिया जाता है। जबकि उसका मेहनताना उसे नहीं दिया जाता है। यह बात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन प्रोजेक्ट कमेटी पांवटा साहिब की अध्यक्ष इंदु तोमर और महासचिव देव कुमार ने संयुक्त बयान में कहीं है। इससे पहले प्रोजेक्ट यूनियन ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब को लिखित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग और आपत्तियां दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि सरकार अब
कल्याण विभाग (वेलफेयर डिपार्टमेंट) का काम
थोपने का निर्णय ले रही है जोकि अत्यधिक चिंताजनक है। अन्य विभाग कार्य सौंपने से बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य
प्रभावित होंगे जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना, शाला पूर्व
शिक्षा और संदर्भ सेवा, एवं टीका करण, शाला पूर्व शिक्षा, पोषाहर, आदि विभाग के कार्य है। इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले से ही फेस कैप्चरिंग का कार्य दिया गया है,
जिसको भी अभी 100 प्रतिशत नहीं किया जा सका है इसका कारण अच्छे फोन और कम खराब नेटवर्क का
होना है। अन्य विभाग का काम आंगनवाड़ी वर्करज को देने से आंगनबाड़ी के मुख्य उद्देश्य प्रभावित हो रहे
हैं। ऐसे में अतिरिक्त काम थोपना और भी अधिक समस्याएं पैदा करेगा जिससे बालविकास विभाग की कार्यों
की गुणवता और योजनाओं के क्रियान्यवन पर विपरीत असर पड़ेगा ।
उन्होंने सीडीपीओ के माध्यम से सरकार को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर थोपने के बजाय, उनके लिए अलग से
व्यवस्था की जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का संरक्षण किया जाए और उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाए, विभाग इस निर्णय को तुरंत वापस ले और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती काम न थोपे ।
उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हैं कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों
का संरक्षण करे।
उधर, सीडीपीओ संतोष गुप्ता ने पुष्टि की है।
इस अवसर पर कुलदीप, वहीदा, लाली, बलजीत, सीमा, भोली, गुरजीत, रेणु, रेखा
मौजूद थी।