Jan 26, 2026
LOCAL NEWS

फूलपुर बांगरण में खुली होंडा की नई एजेंसी, सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ

फूलपुर बांगरण में खुली होंडा की दूसरी एजेंसी, विधायक सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों को मिली बड़ी सुविधा, दोपहिया वाहन और सर्विस अब घर-द्वार पर

देशआदेश

पांवटा-भगानी मुख्य सड़क के अंतर्गत फूलपुर बांगरण क्षेत्र में होंडा की दूसरी दोपहिया वाहन एजेंसी खुल गई है। जिसका आज भव्य शुभारंभ पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, उद्योग जगत से जुड़े लोग, व्यापारी वर्ग तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। एजेंसी के शुभारंभ से फूलपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, जहां हजारों श्रमिक प्रतिदिन उद्योगों में कार्य करने आते-जाते हैं। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दोपहिया वाहन खरीदने और सर्विस के लिए शहर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। फूलपुर में होंडा एजेंसी खुलने से अब लोगों को यह सुविधा घर-द्वार पर उपलब्ध होगी।

 

विधायक ने कहा कि पहले कई श्रमिक और युवा मजबूरी में साइकिल से उद्योगों में जाते थे, लेकिन अब बाइक और स्कूटी आसानी से उपलब्ध होने से उनका जीवन अधिक सुविधाजनक होगा। उन्होंने इस पहल को ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

होंडा एजेंसी के दूसरे मालिक राजेश कुमार ने बताया कि एजेंसी में होंडा कंपनी की नवीनतम और उच्च गुणवत्ता वाली बाइक व स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही वाहन बिक्री के साथ बेहतर सर्विस सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे लोगों को छोटी-छोटी मरम्मत के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एजेंसी का उद्देश्य केवल वाहन बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों को भरोसेमंद सेवा और संतोषजनक अनुभव देना है। भविष्य में रेणुका और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में भी होंडा एजेंसियां खोलने की योजना है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने एजेंसी खुलने पर खुशी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *