Aug 23, 2025
LOCAL NEWS

NEET की परीक्षा में चमका गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सितारा:प्रधानाचार्या

NEET की परीक्षा में चमका गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का सितारा:प्रधानाचार्या

देशआदेश

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षत सिंघल ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 867 रैंक हासिल किया।

इससे पहले बारहवीं की परीक्षा में भी अक्षत सिंघल ने 98.6 % के साथ संपूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया था। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी ने दी है। 

इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है कि अक्षत सिंघल ने बिना साल गवाए इसी साल 12वीं की परीक्षा के साथ यह परीक्षा दी थी तथा बिना किसी कोचिंग के यह रैंक हासिल किया।

प्रधानाचार्या के वक्तव्य के अनुसार इस सफलता का श्रेय विद्यालय, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थी को जाता है। साथ ही यह निर्देशक बीएस सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि है।

Originally posted 2022-09-09 00:12:00.