Oct 18, 2024
BUSINESSPopular News

चार वर्ष से प्रस्तावित देई साहिबा मंदिर भूमि पर बनने वाला पार्क कार्य लटका..देश आदेश

चार वर्ष से प्रस्तावित देई साहिबा मंदिर भूमि पर बनने वाला पार्क कार्य लटका..देश आदेश

वर्ष 2018 में मंदिर भूमि को अतिक्रमण से बचाने को तैयार की गई थी योजना,
सीएसआर में 31 मार्च 2019 तक बनना था पार्क, सेल्फी प्वाइंट व कैफेटेरिया
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

ऐतिहासिक प्राचीन देई साहिबा मंदिर पांवटा की भूमि पर
बेहतरीन पार्क व कैफेटेरिया की योजना मार्च 2018 से प्रस्तावित रही है। तत्कालीन
डीसी सिरमौर ललित जैन ने बैठक में मंदिर भूमि को अतिक्रमण से बचाने व विभिन्न
योजनाओं को शुरु करने का फैसला बैठक में लिया था। ये सीएसआर योजना के तहत
कार्य होना था। जिससे प्रदेश के प्रवेश गेट पर श्रद्वालूओं, पर्यटकों व शहर वासियों को
बेहतरीन पार्क स्थल मिल सकें। लेकिन, इस योजना का कार्य अब तक भी रफ्तार नही
पकड़ पा रही है।
बता दें कि देईजी साहिबा मंदिर पांवटा की करीब १६२.०९ बीघा भूमि है। इस भूमि को
अतिक्रमण से बचाने को वर्ष 2018 में तत्ताकालीन डीसी ने योजना तैयार की थी।
जिसमें शामिल विभिन्न गतिविधियां में मंदिर भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण, पार्क,
बच्चों के मनोंरजनक झूले, सौर पैनल स्थापित करने तथा मंदिर न्यास की आय बढ़ाने
को खाली पड़ी भूमि के सदुपयोग किया जाना था। जिसके बाद अर्किटेक्ट की टीम ने
प्रस्तावित मंदिर भूमि स्थल का जायजा भी लिया। तत्कालीन जिलाधीश के निर्देशानुसार
स्थानीय औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से सीएसआर के तहत इस योजना का निर्माण
कार्य किया जाना था। उसी दौरान महाप्रबंधक उद्योग ने भी सीएसआर में प्रस्तावित योजना
स्थल का निरीक्षण किया था। लेकिन, चार वर्ष के भीतर इस योजना में केवल दर्जनों ट्रेक्टर
मिट्टी के ही प्रस्तावित पार्क स्थल पर डाले गए है।
उधर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि सीएसआर योजना के
तहत पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है। क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित कंपनी मंदिर भूमि की
जमीन पर पार्क तैयार करवायेगी। इसके लिए ड्राईंग तैयार करवाई जा रही है।

Originally posted 2019-12-19 08:49:17.