Nov 22, 2024
Latest News

डोबरी सालवाला पंचायत के रविचंद ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा

डोबरी सालवाला पंचायत के रविचंद ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा

 एमबीबीएस के लिए डॉ०वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन हुआ चयन

देश आदेश पांवटा साहिब

जिले के गिरिपार डोबरी सालवाला पंचायत के रवि चंद ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बूते उनका चयन डॉ०वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में हुआ है।

ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के गांव अंबिवाला से ताल्लुक़ रखने वाले रविचंद पुत्र कल्याण सिंह एक साधारण परिवार से है। रविचंद के पिता एक सीसीआई कंपनी में काम करते है। रवि चंद का एमबीबीएस के लिए चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

बता दें कि रवि ने दसवीं की पढ़ाई गोरखुवाला विद्यालय से हुई है और 12वीं की पढाई अंबोया विद्यालय से हुई है। नीट में 478 स्थान जिसमें हिमाचल प्रदेश में 737 पर रहे। जिसके चलते उन्हें डॉ०वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्थान मिला है।

बता दें कि रविचंद काफी लंबे समय से मेडिकल के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थे जिसका परिणाम उन्होंने आज सफलता के रूप में समाज के सामने रखा है। इतना ही नहीं उनकी इस सफलता से उनके परिजन समेत समूचा क्षेत्र भी उनकी इस कामयाबी में खुशी दे रहा है। इनकी मेहनत क्षेत्र के युवाओं के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है।

Originally posted 2022-02-03 13:17:01.