Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

20 लाख की लागत से बनेगा मुगलांवाला पंचायत में पार्क:ऊर्जामंत्री

20 लाख की लागत से बनेगा मुगलांवाला पंचायत में पार्क:ऊर्जामंत्री

पांवटा क्षेत्र की विभिन्न संपर्क सड़कों का किया शिलान्यास भूमि पूजन

न्यूज़ देशआदेश

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शनिवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 10-10 लाख रुपए की लागत से 3600 मीटर दूरी की छह संपर्क सड़कों का भूमिपूजन किया। उन्होंने 10 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही 400 मीटर बालीवाला संपर्क सड़क एनएच 707 से बालीवाला ग्राम पंचायत मुगलावाला कांशीपुर का भूमि पूजन किया।

इसके बाद 850 आदर्श कालोनी मुगलांवाला करतारपुर संपर्क सडक आदर्श कालोनी मुगलावाला से शिव मंदिर डोरियोंवाला, ग्राम पंचायत मुगलांवाला- काशीपुर का भूमिपूजन किया और इसके बाद 400 मीटर संपर्क सड़क करतारपुर से पांजला बस्ती ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर तथा शिव मंदिर नारीवाला संपर्क सड़क शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड नंबर 2 नारीवाला ग्राम पंचायत अजोली तक 2350 मीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया।

इसके बाद दाताराम हाउस संपर्क सड़क एनएच 707 से दाताराम हाउस गांव निहालगढ़ ग्राम पंचायत निहालगढ़ का भूमि पूजन किया। इसके बाद बहराल बैरियर संपर्क सडक बहराल राजपूत बस्ती ग्राम पंचायत बहराल का भूमिपूजन किया।

पंचायत की पांच महिला मंडल के लिए 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा की। दो और महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं शिवा युवक मण्डल को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की तथा आदर्श कॉलोनी शिव मंदिर राजबन के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसके अलावा पंचायत के बुजुर्ग लोगों सैर के लिए 20 लाख रुपए की लागत से पार्क निर्माण की घोषणा की।

Originally posted 2022-03-12 15:01:24.