Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

हिमाचल: ट्रेनिंग के दौरान यमुना में डूबने से आईटीबीपी कमांडो की मौत

हिमाचल: ट्रेनिंग के दौरान यमुना में डूबने से आईटीबीपी कमांडो की मौत

गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया, गोताखोरों ने निकाला शव:DSP

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी के कमांडो की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है। ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है। पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी। इस बीच जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

मृतक राकेश पुत्र सुरली प्रजापति ग्राम बागा तहसील खाटीमा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा थाने से मुख्य आरक्षी तेजिंद्र सिंह, आरक्षी सुनील कुमार, अरुण कुमार और कुलदीप मौके पर पहुंच गए थे। गोताखोरों की मदद से शव निकाल लिया गया है।

Originally posted 2022-03-12 23:53:09.