Feb 7, 2025
LOCAL NEWS

कल रविवार को इस क्षेत्र के इतने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

रविवार को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

देशआदेश

आँजभोज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवनिर्मित जीआईएस नघेता सब स्टेशन से फीडरों को जोड़ने के लिए दिन रविवार 1 सितंबर 2024 को 11kV राजपुर फीडर पर सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

जूनियर इंजीनियर पीयूष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शटडाउन के कारण भैला, टौंरू, बोबरी, रेतुवा-मानाव, डांडा-आंज, कलाथा, बढ़ाना, किल्लोड़ और काला अम्ब में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

 


उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम की स्थिति के अनुसार शटडाउन का समय बदल सकता है या इसे रद्द भी किया जा सकता है।