Aug 18, 2025
CRIME/ACCIDENT

सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

देशआदेश

हरिपुर टोहाना: वीरवार शाम स्व 7 बजे के लगभग अज्ञात वाहन ने एक 19 वर्षिक युवक राहुल कुमार S/o बलदेव सिंह उर्फ पप्पी निवासी गांव हरिपुर टोहाना को टक्कर मारकर गुपचुप तरीके से खेत मे फेंक दिया

जब कोई व्यक्ति इस ओर से गुजर रहा तो सड़क पर बाइक देख कर रुक गए और खेत मे घायल अवस्था मे पीड़ित को देखा गया, परिजनों को संपर्क होने पर उसे तुरंत यमुनानगर अस्पताल ले गए,

लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे तुरंत PGI चंडीगढ़ ले गए, लेकिन शुक्रवार शाम 7 बजे दम तोड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने फरार अज्ञात चालक के खिलाफ आज हरिपुर टोहाना चौक पर मुख्य सड़क मार्ग पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस भी अपने स्तर पर जांच में जुट चुकी है।

Originally posted 2022-09-17 08:07:58.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *