भगवान परशुराम चौक का हो सौंदर्यकरण, साईन बोर्ड लगाने की उठी मांग
भगवान परशुराम चौक का हो सौंदर्यकरण, साईन बोर्ड लगाने की उठी मांग
पुजारियों को मिले एक सम्मान राशि, सरकार के अधीन मंदिरों से हो वहन
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: तारूवाला स्थित शिव मंदिर में गत रविवार को ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब इकाई की सफल बैठक संपन्न हुई। इकाई प्रधान अश्वनी शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और कुछ जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम
1. भगवान परशुराम चौक के सौंदर्य करण पर विचार कर निर्णय लिया गया कि एक बड़ा सा साइन बोर्ड लगाया जाए ।
2. ग्रामीण स्तर पर ब्राह्मण सभा का गठन किया जाए तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
3. सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए इसमें यह अनुरोध किया जाएगा कि हिमाचल में सभी मंदिरों के पुजारियों को एक सम्मान राशि दी जाए जिसका वहन सरकार के अधीन मंदिरों से ही किया जा सकता है।
4. भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में मदन शर्मा, सुभाष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अक्षय शर्मा, संजय भारद्वाज, सुधांशु कोशिश, पंडित किरण शर्मा, अजय शर्मा, रजत शर्मा, राजेश शर्मा, कवईन्द्र उनियाल, पंकज शर्मा, कमल कांत शर्मा, गौरव पाठक, गौरव शर्मा, विजय, डिंपल, विमल शर्मा, नवीन कौशिक, अरुण शर्मा, महेश दत्त, डॉक्टर भारद्वाज, विजय शर्मा, मुकेश शर्मा नीरज धस्माना, मुकेश बरोटीवाला आदि ने भाग लिया ।