पांवटा साहिब के गुरुघरों में आस्था का सैलाब
पांवटा साहिब के गुरुघरों में आस्था का सैलाब
देशआदेश
पावटा साहिब में शनिवार को खालसा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक जगीर सिंह ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी वाले दिन श्रीआनंदपुर साहिब से की। इस दिन उन्होंने पंज प्यारों को अमृतपान करवाया और खालसा बनाया। इसके बाद उन पंज प्यार हाथों से स्वयं भी अमृतपान किया।
स्थापना दिवस पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं ने यहां आकर दरबार साहिब पर अपना शीश नवाया। पांवटा साहिब गुरुद्वारे को फूलों और लाइटों से सजाया गया।
पूर्व प्रबंधक कुलवंत सिंह, हरप्रीत सिंह रतन, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने बताया कि सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में रागी जत्थों ने कीर्तन किया। इस दौरान कवि दरबार में दूर-दूर से आए कवियों ने कविता पाठ किया। पांवटा शहर के भगाणी साहिब, तीरगाड़ी, निहालगढ़ और किरपाल शीला गुरुद्वारे में भी साध संगत की भीड़ रही।