विधायक ने आचार संहिता में कर दिया पुल का उद्घाटन, केस दर्ज
विधायक केएल ठाकुर ने आचार संहिता में कर दिया पुल का उद्घाटन, केस दर्ज
नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि विधायक ने स्वारघाट मार्ग पर महादेव खड्ड पर मरम्मत किए गए पुल का उद्घाटन कर दिया।
वहीं, रिबन काटने का वीडियो भी विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया। विधायक ने न तो चुनाव आयोग से इसकी अनुमति ली और न ही स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। उधर, पुलिस ने भी केएल ठाकुर के खिलाफ चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि 21 मार्च को महादेव पुल के एक पिलर में दरारें आने से विभाग ने यातायात के लिए बंद कर दिया था। एनएचएआई ने इस पिलर को अपने स्तर पर ठीक करवा दिया। 29 मई को रात को इस पुल के ऊपर से वाहन चलने शुरू हो गए।
विभाग को नहीं कोई जानकारी
एनएचएआई के सहायक अभियंता मनीष ठाकुर ने बताया कि एनएचएआई का कोई भी अधिकारी और मौके पर नहीं था। न ही उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी थी।
क्या कहते हैं विधायक
विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि जैसे ही पुल चालू होने की सूचना मिली तो अपने समर्थकों के साथ निरीक्षण करने गए थे। वहां पर समर्थकों ने यातायात को रोकने के लिए रिबन लगा रखा था। उनके कहने पर रिबन काटा और समर्थकों ने मिठाई बांटी।