Sep 19, 2024
Latest News

अक्तूबर से चलेगा स्कूल गोद लेने का अभियान, अधिकारियों ने संभाला जिम्मा

Himachal: अक्तूबर से प्रदेशभर में चलेगा स्कूल गोद लेने का अभियान, अधिकारियों ने संभाला जिम्मा

School adoption campaign will run across the state from October

 हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में अक्तूबर से सरकारी स्कूलों को गोद लेने का अभियान चलेगा। अकेले जिला शिमला में ही 100 अधिकारियों ने स्कूलों में सुधार लाने का जिम्मा संभाल लिया है।

 

प्रदेश के अन्य जिलों में भी अब इस अभियान को शिक्षा विभाग तेजी से चलाएगा। सरकारी स्कूलों में सुधार लाने को स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम तैयार किया गया है।

 

प्रदेश में सभी मंत्री, विधायक, सांसद और अफसर सरकारी स्कूल गोद लेंगे। गोद लेने वालों को मैंटर बनाकर स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जुटाने और गुणात्मक शिक्षा के लिए भी सहयोग करना होगा।

 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश से चुने गए लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, सभी मंत्री, विधायक, श्रेणी-1 व 2 के राजपत्रित अधिकारी जैसे उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षकों को कम से कम एक स्कूल गोद लेकर उसका संरक्षक बनना होगा।

 

ये संरक्षक अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों में वांछित सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत करेंगे।

सचिवालय व निदेशालय में सेवाएं दे रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी, उपनिदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समन्वयक, प्रधानाचार्य, राज्य शिक्षा परिषद अनुसंधान, प्रशिक्षण और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी 1-1 स्कूल गोद लेंगे।

राजकीय पाठशालाओं के लिए शैक्षिक सहायता टीम और गैर-शैक्षिक सहायता टीमों का भी गठन किया जाएगा। यह टीम बिना किसी वित्तीय या अन्य लाभ के सरकार का सहयोग करेगी।
अपना विद्यालय कार्यक्रम के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा। यह पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध रहेगा, जिससे जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण घटक व्यवस्थित किशोर प्रबंधन एवं मूल्यवर्द्धन संवाद है, जिसके तहत विभिन्न विभाग मिलकर स्कूली छात्रों का व्यक्तिगत विकास व सशक्तिकरण करेंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि निदेशालय के अधिकांश अधिकारियों ने स्कूल गोद ले लिए हैं। जिला शिमला में अभियान तेजी से चला है। पूरे प्रदेश में इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है।

जोनल संगीत प्रतियोगिता में छाए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के गायक

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में हुई अंडर 19 जोनल संगीत प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

क्लासिकल संगीत तथा सुगम संगीत दोनों ही वर्गों पर विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संगीत ध्वजा फहराई। क्लासिकल संगीत में जयकीरत सिंह, कृष्णा तथा आरव शर्मा ने अपने मनमोहक अंदाज से सभी दर्शकों तथा श्रोताओं का मन मोह लिया तो वहीं सुगम संगीत में सक्षम गोयल, कृष्णा तथा सैफुल ने भाग लिया। इनका कर्ण प्रिय गीत सबके मन को छू गया।

 

 

विद्यालय के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य गुरविंद्र कौर चावला ने कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए तथा संगीत अध्यापक राजेश कुमार की भी उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *