द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल” में सूर्य नमस्कार व आसनों का किया प्रदर्शन

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल” में सूर्य नमस्कार व आसनों का किया प्रदर्शन
देश आदेश

तारूवाला: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने योग मास्टर सारिका अग्रवाल की देखरेख में सूर्य नमस्कार और आसनों का प्रदर्शन किया।

योग दिवस पर विद्यार्थियों ने क्ले एक्टिविटी और लोगो मेकिंग में भी हिस्सा लिया और खूबसूरत लोगो बनाए।




इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ललित शर्मा, निदेशक शिक्षाविद अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्य ममता सैनी ने छात्रों को दैनिक जीवन में योग के लाभों के बारे में जागरूक किया और उन्हें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
Originally posted 2022-06-21 13:08:03.