Jan 18, 2026
LOCAL NEWS

IIM सिरमौर व केयर संस्था की संयुक्त पहल पर विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित

IIM सिरमौर व केयर संस्था की संयुक्त पहल पर विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित

देशआदेश

केयर संस्था इकाई तथा आईआईएम की ओर से संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईएम सिरमौर ने केयर संस्था के निदेशक रमेश अत्री को आमंत्रित किया। कार्यक्रम की शुरुआत ओआरडब्ल्यू (ORW) विशाल द्वारा की गई, जिन्होंने एचआईवी के अधिक जोखिम वाले समुदायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

 

 

 

इसके उपरांत केयर संस्था कालाआंब के प्रबंधक जयपाल ने एचआईवी टेस्टिंग, आर्ट एवं एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित आंकड़ों की जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की। इससे पहले
कार्यक्रम की शुरुआत में आईआईएम सिरमौर के साइकॉलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. हिमानी गोयल ने
अतिथियों का स्वागत किया तथा शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लगभग 120 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की।

 

 

 

 

 

बता दें कि इस वर्ष 2025 की थीम पर केयर संस्था पांवटा साहिब की प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने विस्तारपूर्वक विचार साझा किए।

 

 

 

 

अंत में मुख्य अतिथि रमेश अत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने, (सिरिंज द्वारा नशा), तंबाकू निषेध, तथा हेपेटाइटिस बी और सी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।