May 20, 2024
LOCAL NEWS

चार दिन बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

हिमाचल में आज से चार दिन बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज मंगलवार से बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 16 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में दोबारा मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली।

धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 से 16 जून तक अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की संभावना जताई है।

 

जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा साहिब में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को पांवटा साहिब में दोपहर के समय 40 डिग्री, जबकि कालाअंब में 41 डिग्री तापमान रिकाॅर्ड किया गया। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।