Nov 21, 2024
Latest News

पंचायती राज विभाग के अधिशाषी अभियंता ने तकनीकी की टीम के साथ किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

 

पंचायती राज विभाग के अधिशाषी अभियंता ने
तकनीकी की टीम के साथ किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

देश-आदेश पांवटा साहिब

बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि जब पंचायतीराज विभाग के अधिशाषी अभियंता विकास खण्ड पांवटा में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जांच करने अचानक पांवटा पहुंचे व सन्तुष्ट भी दिखे । आज शनिवार को भी पांवटा के आंजभोज क्षेत्र में ऐसा ही देखने को मिला।

अधिशाषी अभियंता आरएस चंदेल के नेतृत्व में इस टीम में सहायक अभियंता ई.सुरजीत चौधरी, कनिष्ठ अभियंता ई. नरेश चौधरी, ई.जोगेंद्र शर्मा, ई.दलीप शर्मा, ई.आशीष सहित अन्य तकनीकी जानकार टीम के साथ खण्ड में कराए जा रहे विकास के कार्यों में नियमितता-अनियमितता और गुणवत्ता की तकनकीनी जांच की।

 

हालांकि आज शनिवार को घने कोहरे व ठंड के बावजूद भी सुबह सबसे पहले आंजभोज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन व सामुदायिक भवन भैला पहुंचकर कराए जा रहे भवन के निर्माण और उपयोग की जा रही सामग्री का अलग-अलग विभागों के निर्माण कार्य का मुआयना और जांच की।

इसी तरह एक टीम ने ग्राम पंचायत गुरूवाला- सिंघपुरा भवन का निरीक्षण करने के बाद उपयोग किए जा रही सामग्री का मौके पर परीक्षण और टेस्टिंग की। टीम के अचानक पहुंचने के बाद पंचायत एवं ग्रामीणों का हौंसला भी बढ़ा।

जीपी-अजोली में 10 लाख की लगत से बन रहे स्पोर्ट्स रूम, मुगलोवाला करतारपुर में वायर क्रेट, गुरुवाला सिंगपुरा में 30 लाख की लग से बनने वाले नए पंचायत घर की साइट, भरली आगरो व नघेता की नई पंचायत की बनने वाली बिल्डिंग की साइट, मुख्यमंत्री लोक भवन भरली के 30 लाख की लग से बन रहे भवन का निरीक्षण, सामुदायिक भवन भराली जो 25 लाख से बन रहा है, नव घर भइला के 30 लाख बनाम समदिक भवन भैला, जो 10 लाख से बन रहा के कार्य का निरिक्षण, 4 लाख से बने मीटिंग शेड का निरिक्षण किया, धौलाकुआं में बन रहे घर 30 लाख के कार्य का निरिखान।

 

Originally posted 2021-12-18 14:07:09.