डिवाइन विजडम स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम द्वारा माँ को नमन
डिवाइन विजडम स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम द्वारा माँ को नमन
माँ का निस्वार्थ प्रेम और अटूट विश्वास एक परिवार के जीवन की नींव है जो पीढ़ियों तक चलती है। यह उनके अथक प्रयासों पर विचार करने और उन्हें वह प्रशंसा दिखाने का समय है जिसकी वे वास्तव में हकदार हैं। उनके प्रति प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने हेतु स्कूल द्वारा अपनाए 8 सूत्रीय शैक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत अचीवमेंट हाऊस की ओर से मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।





इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के सम्मान में भावनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में कविता पाठ, गायन, नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशिका एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा एवं मुख्य नवाचार कार्यकारी श्री अनन्य गोयल उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में स्कूल में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों की दादी खुर्शीदा अंसारी और मधु गोयल को आमंत्रित किया गया। खुर्शीद अंसारी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा ही हम बच्चों के भीतर अच्छे गुणों को विकसित कर सकते हैं।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने विशेष अतिथियों का धन्यवाद करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ जीवन की पहली शिक्षक होती है और उसका स्थान सर्वोपरि होता है। इसलिए हमें उनका सर्वदा सम्मान करना चाहिए।