Nov 21, 2024
POLITICAL NEWS

ट्रक आपरेटरों को अब नहीं देना होगा गुड्स टैक्स की पेनल्टी और ब्याज

ट्रक आपरेटरों अब नहीं देना होगा गुड्स टैक्स की पेनल्टी और ब्याज,

सीएम से मिला आश्वासन, जताई खुशी

देश आदेश

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आल हिमाचल ट्रक आपरेटर यूनियन के सदस्यों की मीटिंग हुई। जिसमें गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा के प्रधान बलजीत सिंह नागरा, वाईस चेयरमैन तपेंदर सिंह बैंस, गुरपाल सिंह गिल आदि दर्जनों पांवटा से ट्रक संचालक शामिल हुए। प्रदेश ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी के नेतृत्व में ट्रक यूनियन की प्रदश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात भी की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ने सभी के आग्रह को स्वीकार करते हुए 30 जून तक परमिट और पासिंग करने के आदेश दिए। और गुड्स टैक्स की पेनल्टी और ब्याज माफ करने का भी आश्वासन दिया।

बता दें कि ट्रक ऑपरेटर ऑपरेटरों को गुड्स टैक्स की क्लेरेंस की वजह से परमिट रिन्यू न होने व पासिंग न होने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।

लेकिन ऊर्जामंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री ने इसे खारिज करते हुए गुड्स टैक्स की पेनल्टी और ब्याज माफ करने का आश्वासन दिया।जिसपर ट्रक ऑपरेटरों ने प्रदेश मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।

Originally posted 2022-01-28 15:30:57.