युवा कांग्रेस नेता अवनीत के घर पहुंचे दो-दो मंत्री
युवा कांग्रेस नेता अवनीत के घर पहुंचे दो-दो मंत्री, विभिन्न मुद्दाें पर की चर्चा
देशआदेश न्यूज़ हिप्र
पांवटा शहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अवनीत सिंह लांबा के निवास स्थान पांवटा साहिब में हिप्र के दो-दो कैबिनेट मंत्री पहुंचे। उनके पहुंचने पर युवा नेता अवनीत सिंह लांबा, उनके परिजन समेत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।
इस दौरान अवनीत सिंह और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के बीच विभिन्न समस्याओं और आगामी राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री रोहित ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी, कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार के साथ-साथ प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा।
बता दें कि प्रदेश के दोनों केबिनेट मंत्री शनिवार काे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से पहले कांग्रेस कमेटी सचिव अवनीत सिंह लांबा के निवास पर चाय के कार्यक्रम में गुफ्तगू करने पहुंचे थे।
इस दाैरान अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ज्वलंत कई ऐसे मुद्दे हैं जिन को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ बातचीत हुई है।
मुद्दा चाहे पांवटा साहिब और आसपास के स्कूलों में अध्यापकों की कमी का मामला हो और या फिर युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में अच्छी नौकरियों का विकल्प हो दोनों के लिए ही कैबिनेट मंत्रियों से अपील की गई है।
जल्द से जल्द ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए की युवाओं को अच्छी नौकरी मिले और स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बेहतरीन काम कर रही है चाहे वह शिक्षा की नीति हो या औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हिमाचल प्रदेश के कदम हों।