Oct 15, 2024
LOCAL NEWS

गोजर ने पोभार की टीम को दी मात, खिताब पर जमाया कब्जा

 समारोह के मुख्य अतिथि रहे से.नि.एडीओ कुंदन सिंह चौहान,शॅाल व टोपी पहनाकर हुआ भव्य स्वागत

प्रतियोगिता दो दर्जन टीमों ने लिया भाग, विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरुस्कृत

न्यूज़ देशआदेश पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की डिफेंस कॉलोनी में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।
समापन समारोह में कृषि विभाग से सेवानिवृत्त एडीओ कुंदन सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। आयोजक समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शॅाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। तथा उनके साथ आए मेहमानों का भी जोरदार स्वागत किया।

डिफेंस कॉलोनी की आयोजक समिति के अध्यक्ष कुंवर चौहान, देवराज पुंडीर, सुनील तोमर, नरेश पुंडीर, धनवीर तोमर, जयप्रकाश चौहान, भीम सिंह पुंडीर, कविंदर व महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंस कॉलोनी में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोजर और पबार की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोजर की टीम ने पबार की टीम को 2.0 के सेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

मुख्यअतिथि कुंदन सिंह चौहान ने विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 5100 रुपए व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि भेंट की।

डिफेंस कॉलोनी के आयोजक समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत भैला के प्रधान मनीष तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि तथा मोहन तोमर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने बताया की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ मोहन चौहान फौजी, मनोज चौहान नंबरदार, अजय चौहान, अर्जुन चौहान, कुलदीप तोमर व दिनेश कुमार सहित के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Originally posted 2022-02-13 22:36:59.