Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

JC JUNEJA अस्पताल ने मिश्रवाला में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

JC Juneja अस्पताल ने मिश्रवाला में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

352 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाईयां भी वितरित की

न्यूज़ देशआदेश पांवटा साहिब।

JC Juneja अस्पताल सूरजपुर की ओर से  आज वीरवार  3 मार्च को मिश्रवाला में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 352 मरीजों की जांच कर फ्री दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना भी की है ।

पांवटा खण्ड की ग्राम पंचायत मिश्रवाला स्थित पंचायत घर में डॉ शैलेन्द्र रावल फिजिशियन, डॉ राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अवकाश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ योगेश अग्रवाल जनरल सर्जन, डॉ शालिनी मंगला बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित मंगला नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने बारी-बारी से 352 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, गला, नाक, कान, आंख, हड्डी, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें।
निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि जैसी जुनेजा अस्पताल का यह सराहनीय प्रयास है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। इस अवसर पर आदि मौजूद रहे। शिविर में आए जिन मरीजों के पास मास्क नहीं थे उन्हें नि:शुल्क मास्क भी दिए गए।