भारी नुक्सान: पातलियों में आग से 30 बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल राख
भारी नुक्सान: पातलियों में आग से 30 बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल राख
आग का कारण: खेतों से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों में आग से आधा दर्जन किसानों की करीब 30 बीघा भूमि पर तैयार खड़ी लाखों की गेहूं फसल जलकर राख हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाया गया।
शुरुआती जांच में आग का कारण खेतों के समीप से गुजर रहे बिजली के तार में तेज आंधी के दौरान शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पटवारी टीम सहित मौके पर पहुंच कर क्षति रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद तेज आंधी के चलते बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे पातलियों जंगल के साथ-साथ गेहूं के खेतों में आग भड़क गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। पांवटा साहिब से विभाग के दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके आई।
पातलियों टेंपू यूनियन कार्यालय के ठीक सामने खेतों में आग की यह घटना सामने आई।
यूनियन के कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता व क्लर्क फिरोज ने कहा कि पातलियों में ठीक खेतों के ऊपर बिजली लाइन तेज आंधी से गेहूं फसल से टकरा गई और अचानक खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते तेजी से आग गेहूं की तैयार खड़ी फसल में फैलती चली गई और 25 से 30 बीघा में तैयार फसल जलकर राख हो गई।
स्थानीय पंचायत प्रधान सज्जन सिंह ने दमकल और पुलिस थाने में सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समेतपहुंचे दल ने आग बुझाई।
पांवटा केंद्र के फायर अधिकारी राजकुमार ने कहा कि आग से सज्जन सिंह पुत्र बसंत सिंह, निरंजन सिंह पुत्र बसंत सिंह की 6 बीघा, प्यार सिंह पुत्र मलखान सिंह, दर्शन सिंह पुत्र मलखान की कुल 4 बीघा, ओम प्रकाश पुत्र दलेल सिंह की 9 बीघा और चतर सिंह पुत्र लाल सिंह के दो बीघा खेतों समेत अन्य आसपास खेतों में आग लगने से गेहूं फसल जल गई है।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने आग लगने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Originally posted 2022-04-19 23:33:26.