Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

रावमा विद्यालय भगानी में जागरूकता शिविर:रामगोपाल

रावमा विद्यालय भगानी में जागरूकता शिविर:रामगोपाल

देशआदेश

पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भारत की जानी मानी संस्था आयोम वेलफेयर सोसाइटी जो समाज हित मे अपने कल्याणकारी कार्यक्रम को लगभग 16 वर्षों से करती आ रही है, विगत 28 मई को विद्यालय भगानी प्रांगण में छात्राओं को जागरूक किया गया।

संस्था की ओर से बहुत सारी जानकारी छात्राओं के साथ सांझा की गई,, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाएं जतिंदर कोहली, प्रतिभा नेगी, राज विनय व पूनम मेहता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।यह जानकारी स्कूल प्रवक्ता रामगोपाल शर्मा ने दी है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भगानी की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर भी उपस्थित रही।